उत्तराखण्ड
हल्द्वानी-(बड़ी खबर) क्रेशर ने गड्ढा खोदकर किए करोड़ों के वारे न्यारे, अब पड़ा खनन विभाग का छापा…
Haldwani news हल्द्वानी में खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर मोटहल्दु स्थित सुभाष स्टोन इंडस्ट्रीज पर अवैध रूप से खड्डा कर उप खनिज चोरी करने के आरोप में दो करोड़ 42 लाख का जुर्माना ठोका है। खनन विभाग की टीम ने सुभाष स्टोन क्रेशर में छापेमारी के दौरान पाया कि क्रेशर के उत्तर पश्चिम के कोने पर एक विशालकाय गड्ढा किया गया है।
जिसकी पैमाइश की गई तो उसमें से 24570 घन मीटर का खुदान पाया गया। जिस पर खनन विभाग की न्यू वाली के तहत 24216142 का जुर्माना आरोपित किया गया है। साथ ही लगातार किए जा रहे अवैध खनन को देखते हुए खनन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने क्रेशर के कंट्रोल रूम को ही सील कर दिया है।