उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पर्यटकों से जुड़ी भ्रामक खबर फैलाने पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई… जानिए क्या बोले एसएसपी (वीडियो)
नैनीताल जिले में पर्यटकों के हैवी हिल ड्राइविंग लाइसेंस होने पर ही वाहनों से नैनीताल आने की परमिशन दी जाने वाली खबर को भ्रामक करार देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि इस तरह की कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
हेवी हिल ड्राइविंग लाइसेंस केवल पहाड़ों में चलने वाले भारी वाहनों के चालकों के लिए है। फिलहाल नैनीताल में आने वाले पर्यटकों के लिए किसी भी प्रकार के हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में जो भी निर्णय होंगे उसको सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही भ्रामक प्रचार करने वाले अराजक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है।