उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- भारत रत्न प. गोविंद बल्लभ पंत की मनाई गई 135वी जयंती
Haldwani news हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित पंत पार्क में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वी जयंती को मनाया गया, गोविंद बल्लभ पंत समिति द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसमें हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला, हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, कार्यक्रम की संयोजक रेनू जोशी, गोपाल रावत, दीपक ब्ल्यूटिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान पार्क में स्थित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और उनके फोटो पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इस दौरान हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला, विधायक सुमित हृदयेश, कार्यक्रम के संयोजक रेनू जोशी और एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही, उन्होंने सामाजिक समरसता को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई है, हम सभी को उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है, तभी जाकर एक मजबूत भारत का निर्माण हो सकेगा।