उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब का बड़ा बयान (वीडियो)
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को मलिक के बगीचे से अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़े जाने के दौरान हुई हिंसा और दंगे की घटना पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग भी नजर बनाए हुए हैं। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने आज बताया कि इतनी बड़ी घटना एक घंटे में नहीं हो सकती। यह पूरी तरह से सुनियोजित है, और उसमें जो लोग भी बाहरी हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम पर अल्पसंख्यक आयोग नजर बनाए हुए हैं।
प्रशासन पुलिस की कार्रवाई और वहां के हालातो पर एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अल्पसंख्यक आयोग भेजेगा। इस पूरे मामले में जो लोग भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा से ना हो इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। शांति व्यवस्था कायम हो उसको लेकर उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।