उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बाल किशन देवकी देवी संस्था द्वारा खोला गया शहर में दूसरा ब्लड बैंक।
स्वर्गीय श्री बालकिशन देवकी जोशी निस्वार्थ जन सेवा समिति को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा “हल्द्वानी सिटी ब्लड सेंटर” के नाम से लाइसेंस प्राप्त होने के उपरांत हल्द्वानी सिटी ब्लड सेंटर की आपातकालीन सेवाओं का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। संस्था अध्यक्ष योगेश जोशी के द्वारा अवगत कराया गया कि इस संस्था के द्वारा वर्ष 2018 से मुखानी हल्द्वानी में स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक का भी संचालन किया जा रहा है, साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 19 दिसंबर 2021 से पूर्ण रूप से यह ब्लड सेंटर कार्य करना प्रारंभ कर देगा।
ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ईश्वर प्रसाद के द्वारा अवगत कराया गया कि इस ब्लड सेंटर में पीआरबीसी, एफएफपी, प्लेटलेट्स, एफ्रेसिस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। ब्लड सेंटर का शुभारंभ जगदीश पांडे एवं भागीरथी पांडे के द्वारा पूजा पाठ एवं हवन करके किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष योगेश जोशी, डॉ० ईश्वर प्रसाद, प्रकाश सिंह मेहता, नीरज हैडिया, विपिन थुवाल, संदीप बिष्ट, ब्लड बैंक के टेक्निकल सुपरवाइजर संजय गोस्वामी, कविता भारती, स्नेहा पांडे, संजय नेगी, चंद्र नेगी , दीपक भट्ट, नीलम, नितिन पांडे, गौरव सिंह नेगी, रोहित कुमार, मनीष भट्ट आदि कई लोग उपस्थित थे।