उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मंगल पड़ाव और हीरा नगर में की यह कार्रवाई
Haldwani news हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा आज अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश पर आज प्राधिकरण की टीम ने मंगल पड़ाव क्षेत्र में अब्दुल कयुम द्वारा पूर्व के निर्मित भवन को तोड़कर दोबारा से अवैध निर्माण कराया जा रहा था।
जिससे प्राधिकरण की टीम ने आज सील कर दिया है, साथ ही हीरा नगर क्षेत्र में समीर गुप्ता द्वारा एक अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिस पर प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया दोनों ही निर्माण अवैध तरीके से किए जा रहे थे,
जिसकी शिकायत प्राधिकरण को मिली थी और आज दोनों ही अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। इस दौरान अभियंता रघुवीर भारती, अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, सहायक राकेश चंद्र आर्य, मनोज आदि की उपस्थिति में अवैध निर्माण को सील किया गया है। प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।