उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्राधिकरण तैयार करेगा मंगल पड़ाव बाजार क्षेत्र में वाहन पार्किग स्थल, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण…
Haldwani news हल्द्वानी शहर में पार्किंग की व्यवस्था बनाने को लेकर प्रशासन कार्य करने में जुट गया है। आज सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मंगल पड़ाव स्थित सिंधी चौराहे के पास प्रस्तावित पार्किंग के आसपास बचे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाकर पार्किंग बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
दोनों ही अधिकारियों ने आज मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटाया, सिंधी चौराहे पर पार्किंग के बनने से काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी, लोग को अपनी गाड़ियां पार्किंग करने के बाद बाजार में खरीदारी करने में आसानी से जा सकेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया पार्किंग 27 लाख रुपए से बनाई जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे, उन्होंने बताया कि इसी वर्ष अक्टूबर तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद यहां पर वाहनों की पार्किंग शुरू हो जाएगी, पार्किंग निर्माण पर आने वाला सारा खर्चा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।