Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- नकबजनी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अधिकारियों ने SI विजय मेहता और इशरार की थपथपाई पीठ

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत टीपीनगर व मण्डी क्षेत्रान्तर्गत नकबजनी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 02.05.24 को वादी मुकदमा दीपक कुमार अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी मधुचन बिहार, चौकी दासपोर्टनगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा सूचना अंकित करायी कि दिनांक 28.04.24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात व नकदी करीब 18,000/- रू की चोरी कर ली गयी। उक्त सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु०आएन० 192/24 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० प्रवीण कुमार के सुपुर्द की गयी एवं दिनाक 003.05.24 को बादी मुकदमा कुशीराम पुत्र दीवान राम निवासी जे०आर०पुरम तल्ली हल्द्वानी मण्डी जनपद नैनीताल द्वारा सूचना अकिल करायी कि दिनांक 18.04.24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व नकदी करीब 15,000/-0 की चोरी कर ली गयी। उक्त सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०सं० 193/24 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 बबीता के सुपुर्द की गयी।

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपरोक्त मामले का संज्ञान लेकर एसपी सिटी प्रकाश धन्द्र की मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठन करने के निर्देश पर दिये गये। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व उ०नि० विजय मेहता चौकी प्रभारा मण्डी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु का0 2. अरुण राठौर व सीसीटीवी में नियुक्त है०का० इसराज नबी की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एवं अन्य तलाश, आस-पास पूछताछ एवं सुरागरसी-पतास्सी करते हुए होण्डा बाई पास रोड से अभियुक्त आबिद पुत्र मौ० हुसैन नि० डागपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष को मय उपरोक्त घटनाओं में चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मान्याया) के समक्ष पेश किया जा रहा है।

निरपत्तारी

आबिद पुत्र मी० हुसैन नि० डांगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष।

बरामद माल सम्बन्धित एफआईआर नं0 192/24 धारा 380/457/411 भादवि –

1- अंगूठी जेन्ट्स पीली धातु – 02 अदव

2-अंगूठी लेडीज पीली धातु – 04 अदद

3-मंगलसूत्र पीली धातु-01 अदद

4-चैन जेन्ट्स भय पैडल पीली धातु- 01 अदद

5-चैन लेडीज मय पैडल पीली धातु-01 अदद

6-नकदी 10,000/-रुप

(कुल बरामदगी लगभग 3,75,000/- रू0)

बरामद माल सम्बन्धित एफआईआर नं0 193/24 धारा 380/457/411 भादवि –

1-कान के टीप्स पीली धातु – एक जोड़ी 2-कान के झुमके पीली धातु – एक जोड़ी 3-मांग टीका मय चैन पीली धातु – 02 अवद

(कुल बरामदगी लगभग 1,75,000/- रू०)

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

1- एफआईआर नं0 59/05 धारा 398/401 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

2- एफआईआर न० 3267/06 धारा 379,411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

3- एफआईआर नं0 5153/06 धारा 380,411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी 4-एफआईआर नं0 5177/06 धारा 398/401 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

5-एफआईआर नं0 5178/06 धारा 4/25 शस्त्र अधि० कोतवाली हल्द्वानी

6- एफआईआर नं0 4745/07 धारा 457/380/411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

7- एफआईआर नं0 4915/07 धारा 394/411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

8- एफआईआर नं0 4918/07 धारा 25 शस्त्र अधि० कोतवाली हल्द्वानी

9- एफआईआर नं0 467/21 धारा 457/380/34/411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

10- एफआईआर नं0 472/21 धारा 457,380,34,411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

11- एफआईआर नं0 346/23 धारा 380,457,411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

12- एफआईआर नं0 348/23 धारा 380,457,411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

13- एफआईआर नं0 192/24 धारा 380,457,411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

14- एफआईआर नं0 193/24 धारा 380,457,411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी

15- एफआईआर नं0 759/07 धारा 457.380 भादवि थाना लालकुआ

16- एफआईआर नं0 671/07 धारा 457,380 भादवि, थाना लालकुआ

17- एफआईआर नं0 629/07 धारा 392,411 भादवि थाना लालकुँआ

18- एफआईआर नं0 204/19 धारा 380,457,411 भादवि थाना बनभूलपुरा

गिरफ्तारी टीम-

1-30नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल कोतवाली हल्द्वानी

2-उ0नि0 विजय मेहता चौकी प्रभारी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी

3-उ0नि0 बबीता चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी

4-हे०कानि० इशरार नवी सीसीटीवी सैल हल्द्वानी

5-कानि0 02 सीपी अरूण राठौर चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]