उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अनिल डब्बू ने ग्रहण किया मंडी परिषद अध्यक्ष का कार्यभार, बोले किसानों के हित में कार्य करेगी मंडी
उत्तराखंड बीजेपी की वरिष्ठ नेता अनिल कपूर डब्बू ने आज उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष के रूप में पद भार ग्रहण कर लिया है। आज रुद्रपुर स्थित मंडी परिषद के कार्यालय में उन्होंने अपना पद भार ग्रहण किया, इस दौरान मंडी परिषद के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा उन्होंने मंडी परिषद के एमडी को निर्देश दिए हैं कि उनके समक्ष पूरे मंडी की आय का लेखा-जोखा रखा जाए वह 10 दिनों के अंदर सभी मंडी सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा की मंडी की आय में कैसे बढ़ोतरी हो इस पर चर्चा की जाएगी, पहाड़ो के किसानों के लिये छोटी मंडी स्थापित की जाएगी, ताकि उनकी उपज वही बिक पाएं। अनिल कपूर डब्बू ने कहा की वह प्रदेश के सभी मंडियों का निरीक्षण भी करेंगे, वहां के किसानों के लिये विश्राम गृह को भी ठीक किया जाएगा, ताकि मंडी में आने वाले किसान अपनी उपज को बेचने के साथ ही रात्रि विश्राम कर सकें, ऐसा प्रयास किया जाएगा। सर्वप्रथम वह कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे और मंडी से जुड़े कहीं महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत करेंगे।