उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी–अल्मोड़ा–हल्द्वानी हवाई सेवा का हुआ शुभारम्भ
क्षेत्रीय सम्पर्क योजना (RCS) के अन्तर्गत हवाई सेवा शुभारम्भ
हल्द्वानी, 01 अक्टूबर 2025
क्षेत्रीय सम्पर्क योजना (RCS) के अन्तर्गत हल्द्वानी–अल्मोड़ा–हल्द्वानी हवाई सेवा का शुभारम्भ आज दिनांक 01 अक्टूबर 2025, प्रातः 10:30 बजे मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री ……… जी द्वारा देहरादून से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर गौलापार स्थित हैलीपैड/स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्री मोहन सिंह बिष्ट, मा० विधायक लालकुआं, श्री अनिल कपूर डब्बू, मा० दर्जा मंत्री, श्री शंकर कोरंगा, मा० दर्जा मंत्री, श्री प्रताप सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हल्द्वानी–अल्मोड़ा–हल्द्वानी हवाई सेवा के प्रारम्भ होने से क्षेत्र के आमजन को तीव्र एवं सुलभ यातायात सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही पर्यटन एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। जिला प्रशासन से गोपाल सिंह चौहान , नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी , राहुल शाह , उपजिलाधिकारी हल्द्वानी उपस्थित रहे ।



