Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: सभी स्कूलों की कल भी छुट्टी, भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

हल्द्वानी: कुमाऊं में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। शहर की सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं, जबकि कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ने का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जनपद के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश के अनुसार, विद्यार्थियों की सुरक्षा और बारिश से उत्पन्न संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे बिना आवश्यकता घरों से बाहर न निकलें और नदी-नालों के पास जाने से परहेज करें। साथ ही, आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क मोड पर रखा गया है और नगर निगम के साथ-साथ पुलिस विभाग को भी लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]