उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- नो पार्किंग को लेकर कॉमर्शियल वाहनों पर चला प्रशासन और RTO का डंडा, 40 वाहनों का चालान
हल्द्वानी में आज प्रशासन और आरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाई की है सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर द्वारा कॉल टैक्स से लेकर हाइडिल तक सड़क के दोनों किनारे खड़ी होने वाली 40 गाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने और आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने बताया नैनीताल रोड के कॉल टैक्स और हाइडल तक सड़क के दोनों किनारे पर बड़ी संख्या में कमर्शियल वाहन खड़े किए जाते हैं जो ट्रैफिक को बाधित करते हैं ऐसे में आज संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इन 40 कमर्शियल वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है,जिसमे स्कूल बस,रोडवेज की वॉल्वो, निजी बसे और डंपर शामिल थे और उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया है कि भविष्य में दोबारा से सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी की गई तो गाड़ियों को चीज भी किया जाएगा।।