उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : प्रशासन और नगर निगम ने बरेली रोड से लेकर मंगल पड़ाव तक अतिक्रमण पर की कार्रवाई…
हल्द्वानी में सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ आज एक बार फिर नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई हुई। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में तीनपानी बरेली रोड से मंगल पड़ाव तक अभियान चलाया गया,अभियान के दौरान सड़क और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान दो ट्रॉली सामान जब्त किया गया, जबकि 5 अस्थाई ढांचे भी तोड़े गए। दोनों ही अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। इसे देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



