उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान से 11 लाख 25हजार के चेक हुए चोरी, व्यापारी ने मुकदमा करवाया दर्ज…
हल्द्वानी शहर के एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान से 11 लाख 45 हजार के दो चेक दुकान के काउंटर से चोरी हो गए, जब दुकान स्वामी को इसके बारे में पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद दुकान स्वामी ने आज कोतवाली हल्द्वानी पहुंचकर इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है, दुकान स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की उनके दुकान में काउंटर की तरफ 11 लाख 45 हजार के दो चेक काट कर रखे गए थे,
काउंटर से चेक किसी ने दीपावली से पहले चोरी कर लिया और उसे नोएडा के एक प्राइवेट बैंक से 25 अक्टूबर को कैश करा लिया है। आज जब उनके द्वारा बैंक से स्टेटमेंट निकाला गया तो उनको पता लगा 5 लाख के एक चेक के जरिए बैंक से कैश निकला है, जिसके बाद बैंक जाकर बाकी रकम के चेक को रद्द करवा दिया है और किसी तरह के लेनदेन पर रोक लगवा दी गई है,
दुकान स्वामी ने कहा है जिस खाते में 5 लाख की रकम गई वह बैंक नोएडा में स्थित खाता किसी महिला के नाम पर है, ऐसे में दुकान स्वामी ने इस संबंध में हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने कहा की दुकान स्वामी द्वारा इस संबंध में शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।