उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- 16वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष एवं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल कल
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर मंडल के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हल्द्वानी, नैनीताल में खेले जा रहे 16वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष एवं महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता-2023 में महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर रेलवे को 25-19 गोल से परास्त कर ट्राफी पर कब्जा किया। पुरूष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे ने पश्चिम रेलवे को 35-21 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया।
जबकि दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर रेलवे ने वाराणासी लोकोमोटिव वक्र्स को 27-14 से परास्त कर फाइनल में पदार्पण किया। मैचों में मुख्य अतिथि के रुप में अपर मंडल रेल प्रबन्धक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल इन्जीनियर (समन्वय) अरुण कुमार एवं मंडल क्रीडा अधिकारी शिखर दयाल सहित मंडल क्रीड़ा सचिव गीता अरोरा शर्मा सहित खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
14 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरुष वर्ग का फाईनल मुकाबला पूर्वात्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे की टीमों के बीच खेला जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर रेखा यादव समापन समारोह की मुख्य अतिथि होगीं और उनके द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।