उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: बढ़ रहा गुलदार का आतंक, 6 माह में 9 लोगों पर हमले, फिर गन्ने के खेत में दिखा तेंदुआ, दहशत का माहौल(वीडियो)
हल्द्वानी के साथ साथ अब ऊधम सिंह नगर में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से स्थानीय लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं। पिछले लगभग छह महीनों में जिले भर में गुलदार के हमलों में 9 लोग घायल हो चुके हैं, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
ताज़ा मामला बाजपुर क्षेत्र का है, जहाँ भैंसिया फ़ॉर्म के पास गन्ने के खेत में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेतों में काम कर रहे किसानों को अचानक गन्ने के खेत की मेड़ पर तेंदुआ दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
इस बीच एक ग्रामीण ने अपनी कार के भीतर बैठकर तेंदुए का लाइव वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल और भी बढ़ गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वे लंबे समय से वन विभाग को तेंदुए की मौजूदगी और बढ़ते खतरे के बारे में सूचना दे रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ पिछले कई दिनों से खेतों में लगातार दिखाई दे रहा है, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।





