Connect with us

कुमाऊँ

गजब: शहर के व्यापारी को ब्लैकमेल कर मांगी आठ लाख की रंगदारी, राजनीतिक दल से जुड़ी है एक महिला

एक बार फिर शहर में रंगदारी का मामला सामने आया है। एक व्यापारी ने तीन महिलाओं सहित चार लोगों पर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। गजब की बात यह है कि आरोपी एक महिला राजनीतिक दल से जुड़ी भी बताई जा रही हैं, इससे पहले भी वह व्यापारी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस भी दर्ज करा चुकी है। अब उसी केस में समझौता कराने के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रामपुर रोड गली नंबर 2 निवासी व्यापारी जसविंदर सिंह पुत्र चरनजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देेते हुए बताया कि आरोपी महिलाओं ने अपने कुछ वीडियो बनाकर बीती 3 मई को उनके मित्र राजीव और सुजीत को व्हाट्सएप पर भेजे थे। व्यापारी का आरोप है कि महिलाओं ने खुद उनकी रिकॉर्डिंग की थी।

इसके बाद उन वीडियो को वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दी थी। कहा कि अगर बदनामी नहीं चाहते हो तो आठ लाख रुपये दो। इससे पहले भी व्यापारी के के खिलाफ आरोपी महिलाएं कोतवाली पुलिस के पास झूठी रिपोर्ट दे चुके हैं। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद ब्लैकमेल करने की नीयत से एसएमएस भी भेजते थे। व्यापारी ने कहा कि वह फेसबुक पर भी गलत पोस्ट कर उसे बदनाम करने की कोशिश की गई। जिसके बाद इस मामले में सीओ शांतनु पाराशर ने प्रीति बिष्ट, हेमा कबड़वाल, यीयू नेगी व छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने वाली महिला पर भी केस दर्ज किया गया है।

More in कुमाऊँ

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]