उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में राज्यपाल का मानवीय स्वरूप, मासूम की मुस्कान ने जीता दिल(वीडियो)
हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के समक्ष उस समय एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब एक मासूम बच्चा गुलाब का फूल लेकर उनके पास आ गया। बच्चे को देखकर राज्यपाल बेहद प्रसन्न नजर आए। उन्होंने पूरे स्नेह के साथ बच्चे को दुलारा और उसका हाल-चाल जाना।इस दौरान बच्चा जो गुलाब का फूल राज्यपाल के लिए लाया था, उसे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बच्चे के स्वेटर के कॉलर के पास सजा दिया। राज्यपाल के साथ आमतौर पर कड़ा सुरक्षा घेरा और प्रोटोकॉल रहता है, लेकिन इन सबकी परवाह किए बिना उन्होंने मासूम बच्चे से आत्मीयता से मुलाकात की।राज्यपाल का यह सरल और संवेदनशील व्यवहार वहां मौजूद लोगों के लिए भी भावुक कर देने वाला क्षण बन गया और उनके मानवीय पक्ष को उजागर करता नजर आया।





