आध्यात्मिक
देहरादून: बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत के रूप में गढ़वाल को मिला मजबूत प्रतिनिधित्व, द्विवेदी ने सीएम पुष्कर धामी, संगठन और केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी को श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके साथ ही चमोली और रुद्रप्रयाग से समिति का उपाध्यक्ष नामित किए गए है। यह पहली बार है जब समिति में दो उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। सरकार ने यह निर्णय तीर्थ यात्रा के बेहतर प्रबंधन, तीर्थ क्षेत्रों में बेहतर समन्वय और तीर्थयात्रियों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हार्दिक बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव, समर्पण और दूरदृष्टि से मंदिर समिति को नई गति और दिशा मिलेगी।
हेमंत द्विवेदी मूल रूप से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के निवासी हैं। वह वर्तमान में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हैं और पूर्व में टीडीसी के अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति को गढ़वाल क्षेत्र के लिए एक सशक्त प्रतिनिधित्व के रूप में देखा जा रहा है। बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा के दौरान उनकी प्रशासनिक और धार्मिक समझ से व्यवस्थाएं और अधिक सुचारु हो सकेंगी। हेमंत द्विवेदी ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, पौड़ी सांसद अनिल बलूनी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और चारधाम यात्रा की प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क निगाह रखेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हेमंत द्विवेदी के अनुभव से बदरी-केदार के दिव्य धामों के प्रबंधन को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और श्रद्धालु-केंद्रित बनाएगी। सरकार की ओर से हर संभव सहयोग समिति को दिया जाएगा।







