उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: गुलदार की सड़क पर मस्ती, राहगीर ने मोबाइल में कैद किया नज़ारा (वीडियो)
हल्द्वानी: शहर से सटे इलाकों में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। रानीबाग–भीमताल रोड पर देर रात एक गुलदार बेखौफ सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दिया।
राहगीर भरत रावत ने मौके पर इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में गुलदार सड़क पर कुछ देर तक मस्ती से दौड़ता नज़र आता है, जबकि आसपास मौजूद लोगों ने सुरक्षित दूरी बनाए रखी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस मार्ग पर वन्यजीवों की मौजूदगी बढ़ रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। लोग वन विभाग से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चेतावनी संकेत लगाने की मांग कर रहे हैं।





