उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: ओखलाकांडा सड़क हादसे में चार की मौत, STH में घायलों का चल रहा है उपचार

नैनीताल जनपद के दूरस्थ विकासखंड ओखलाकांडा में एक बार फिर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर एक बारात की बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर, एक की उपचार के दौरान और एक रास्ते में मौत हो गई। कुल मिलाकर चार मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन में कुल नौ लोग सवार थे। वाहन सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। मृतकों की पहचान की जा रही है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि ओखलाकांडा क्षेत्र में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। दुर्गम क्षेत्रों की बदहाल सड़कें, सुरक्षा दीवारों की कमी और सार्वजनिक वाहनों की अनदेखी इस तरह के हादसों का कारण बन रहे हैं।
सभी दुर्गम मार्गों पर क्रैश बैरियर लगवाए जाएं, सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए, सार्वजनिक वाहनों की नियमित फिटनेस जांच की जाए, पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलग से सड़क सुरक्षा योजना बनाई जाए। यह हादसा केवल एक चेतावनी नहीं, बल्कि एक बार फिर से सरकार और प्रशासन के लिए एक गंभीर संदेश है कि दूरस्थ क्षेत्रों की बुनियादी संरचना पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।







