उत्तराखण्ड
पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने सीएम तीरथ रावत के सामने रखी ये मांग।
काठगोदाम के सर्किट हाउस में पूर्व सैनिकों ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 5 मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया, बिन्दुखत्ता सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में मुलाकात की, मुख्यमंत्री तीरथ रावत से मुलाकात करते हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि बिन्दुखत्ता सैनिक बाहुल्य क्षेत्र हैं।
जहाँ से युवाओं द्वारा भारतीय सेना के माध्यम से देश की सेवा की जाती है। पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन देते कुछ इस तरह अपनी मुख्य रूप से पांच मांगे रखी जिसमे बिन्दुखत्ता में सैनिक मिलन केंद्र बनाए जाने की मांग, अशोक चक्र विजेता शहीद मोहननाथ गोस्वामी स्टेडियम बनाने की मांग, बिन्दुखत्ता में गौला नदी के तट पर मुक्तिधाम बनाने बनाए जाने की मांग, सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते सेना की अधिकृत कैंटीन को खोले जाने की मांग व बिन्दुखत्ता को शीघ्र मालिकाना हक दिए जाने की मांग थी। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह, सचिव चंचल सिंह कोरंगा, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रताप सिंह, कैप्टन नर सिंह, ध्यान सिंह रावत, त्रिलोक सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह कुंवर सहित भाजपा नेता भरत नेगी, राजेन्द्र तिवारी, रमेश कुनियाल, रणजीत रावत, गुड्डू बिष्ट, राजू नेगी, त्रिलोक नौला, दीपू सम्मल सहित लालकुआं विधानसभा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।