उत्तराखण्ड
लालकुआं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पूर्व राज्य मंत्री हेमन्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात।
प्रदेश के पूर्व दर्जाधारी मंत्री हेमंत द्विवेदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। हेमंत ने कुमाऊं के लालकुआं क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के साथ विकास से जुड़ी कुछ नई योजनाओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने राज्य की सीमा से जुड़े इस मैदानी इलाके में विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए योजनाओं की अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया है।
हेमंत ने बिन्दुखत्ता (सैनिक बाहुल्य क्षेत्र) क्षेत्र में सैनिक मिलन केंद्र बनाने की मांग रखी है। साथ ही शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की।
लालकुआं वासियों की पुरानी मांग को उठाते हुए हेमंत ने पुराने सर्किल रेट पर लोगों को मालिकाना हक की बात मुख्यमंत्री के सामने रखी। बिन्दुखत्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण के साथ ही बिन्दुखत्ता में ही बिजली के पोल लगाने में आ रही अड़चनों को शासन स्तर पर दूर समाधान करने की मांग की।
उन्होंने बारिश के चलते क्षतिग्रस्त गौलापार, हल्दूचौड़, बिंदुखत्ता में आंतरिक मार्गो का निर्माण, गुलों पुलियों के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को निर्देर्शित करने की मांग की। हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज में सभी अनिवार्य विषयों की क्लास शुरू करने की मांग, बिन्दुखत्ता में पेयजल और सिंचाई हेतु ट्यूबवेल स्वीकृति करने की माँग। बिन्दुखत्ता के श्रीलंका टापू के लिए झूला पुल स्वीकृति करने की मांग।।
माननीय मुख्यमंत्री के साथ इन सभी विषयों पर चर्चा वार्ता होने के बाद माननीय मुख्यमंत्री ने सम्बंधित विभागों को निर्देशित करते हुए आश्वस्त किया की उपरोक्त सभी कार्य प्राथमिकता से किये जायेंगे।