उत्तराखण्ड
चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर धामी की ऐतिहासिक जीत पर पूर्व राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने दी बधाई
चंपावत उपचुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिली ऐतिहासिक जीत पर पूरे उत्तराखंड में भाजपा जश्न मना रही है। वही पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 55 हजार से हुई ऐतिहासिक जीत पर सीएम पुष्कर धामी को बधाई देते हुए कहा की यह जीत विश्वास की जीत है।
चंपावत की जनता ने जिस तरह से सीएम पुष्कर धामी पर भरोसा जताते हुए उनको भारी बहुमत से जिताया है, पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी का कहना है कि पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार राज्य के विकास में तेजी आई है, हेमंत द्विवेदी ने कहना है की पुष्कर धामी ने कम समय में राज्य को एक बेहतर नेतृत्व देकर देश के अंदर अपनी अलग पहचान बनाई है, उन्होंने कहा की प्रदेश में युवा वर्ग से लेकर हर उम्र के लोग आज पुष्कर धामी को अपना नेता मान रहे हैं।
इसी वजह से केंद्रीय आलाकमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन पर दोबारा से अपना भरोसा जताया और उनको उत्तराखंड का सीएम बनाया, ऐसे में आज चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय आलाकमान द्वारा दिखाए गए भरोसे पर कामयाब पाई है। वही हेमंत द्विवेदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड के अंदर से कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है, जिस तरह से चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त हो गई है, उससे यह साफ पता चलता है कि राज्य के अंदर जनता पुष्कर धामी के नेतृत्व में ही एक बेहतर सरकार देखना चाहती है।