कुमाऊँ
हल्द्वानी : राजपुरा के पीड़ितो की आवाज बने पूर्व मेयर प्रत्याशी मनोज,नाले किनारे लाल निशान लगाने पर किया प्रदर्शन…
नालों के किनारे बसे मकानों पर प्रशासन द्वारा लगाए गए निशानों के खिलाफ मंगलवार को राजपुरा क्षेत्र के दर्जनों प्रभावित पूर्व मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट पहुंचे। प्रभावितों ने कोर्ट परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि राजपुरा क्षेत्र में. प्रशासन द्वारा मकानों पर निशान लगा उन्हें तोड़ने का जो आदेश जारी हुआ था. उसको माननीय मुख्यमंत्री जी के हस्तक्षेप को बाद व मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए जो भोरी राहत मानसून सत्र तक दी गई है उससे हम राजपुरा वासी (जिनके मकान चिन्हीकृत हुए है) असतुष्ट है। साथ ही हमारा यह भी कहना है जिस तरीके से शासन प्रशासन के लोग बिना बताये हमारे क्षेत्र में आये और मार्किंग कर चले गये इससे क्षेत्र की जनता में भय का माहौल है। कहा कि यदि सरकार हमारे मकानों को तोड़ती है तो है हमें किसी अन्य स्थान पर विस्थापित किया जाना चाहिए। क्षेत्र के अधिकांश लोग मजदूरी करके अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे हैं, ऐसे में यदि उनके सिर से छत छीन जाएगी तो वह कहां जाएंगे। इस क्षेत्र में लोग पिछले 75 वर्षों से निवास कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए गरीबों के हित में कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
इस दौरान मोहनी,उषा,सरस्वती,कमला,रूपा देवी, भगवती,पुष्पा देवी,किरन,रमेश आदि लोग मौजूद रहे।





