Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: मानव वन्यजीव संघर्ष पर सख्त हुआ वन विभाग, PCCF रंजन कुमार मिश्रा ने दिए निर्देश

हल्द्वानी। उत्तराखंड के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) रंजन कुमार मिश्रा आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ते मानव–वन्यजीव संघर्ष को वन विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती बताया।

पीसीसीएफ रंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि हाल के वर्षों में जंगलों से सटे गांवों और शहरी सीमाओं में वन्यजीवों की आवाजाही लगातार बढ़ी है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण गांवों में जैविक कूड़े का सही ढंग से निस्तारण न होना है। खुले में पड़े जैविक कचरे की वजह से वन्यजीव भोजन की तलाश में जंगलों से बाहर आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग द्वारा प्रदेशभर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को कचरा प्रबंधन और जैविक कूड़े के वैज्ञानिक निस्तारण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही शासन स्तर पर इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष समिति का गठन भी किया गया है।

पीसीसीएफ ने कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर आने वाले समय में एक बड़ा और प्रभावी अभियान चलाया जाएगा, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम किया जा सके और लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ वन्यजीवों के संरक्षण को भी सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में अधिकारियों को जमीनी स्तर पर समन्वय और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]