उत्तराखण्ड
साइबर ठगों पर उत्तराखण्ड पुलिस की पैनी नज़र, अपनी तत्परता से ऐसे बचाएं साइबर ठग से ₹90000…
प्रदेश में बढ़ते साइबर ठगी को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस ठगों पर पैनी नज़र बनाये हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है।
जिस पर साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है, तथा साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है, इसी क्रम में मंगलवार 5 अक्टूबर को हरिद्वार ज्वालापुर निवासी शिकायतकर्ता सचिन कुमार द्वारा साइबर क्राइम सेल को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें साइबर ठग ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आवेदक से धोखाधड़ी कर ओटीपी प्राप्त किए, इस प्रकार शिकायतकर्ता के बैंक खाते से कुल धनराशि ₹90000 को निकाल लिए गए।
नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सहायक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गेटवे से तुरंत पत्राचार किया गया, एव शिकायतकर्ता के ₹90000 को बैंक खाते मैं वापस करवाया गया, शिकायतकर्ता के द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की प्रशंसा करते हुए नोडल अधिकारी साइबर क्राइम एवं एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को भी धन्यवाद किया।