उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सट्टा खिलाते हुए सट्टा सरगना अभिषेक अग्रवाल एवं मनोज गुप्ता समेत पांच लोग गिरफ्तार…
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की आनलाईन मैच सट्टे के विरुद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही, मंगल पड़ाव क्षेत्र से 15 लाख की नकदी, सट्टा गैजेट व 11 मोबाइल फोन के साथ सट्टा सरगना समेत 05 अरोपी गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरणः-
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में आनलाईन सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में दिनेश जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, संजीत राठौर प्रभारी एस०ओ०जी० नैनीताल व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तगणों को 15,01,640/-रु नकदी, एक अदद लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, एक अदद कैलकुलैटर, 03 अदद रजिस्टर सट्टा हिसाब मय तीन अदद पैन व कुल 11 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियोग का विवरणः- अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु०अ०सं०-88/24, धारा 3/4/6/13 जुआ अधि० अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त / बरामदगी
1- मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली न० 9 हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 8 लाख 1640 रु नगद एवं 06 मोबाइल फोन भिन्न कम्पनी एक ब्राउन लैदर बैग के अन्दर 03 अदद सट्टा रजिस्टर 03 अदद पैन, 01 कैलकुलेटर बरामद होना। (सट्टा सरगना)
2- अभिषेक अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 40 वर्ष सतीष कलौनी हीरानगर चे हल्द्वानी के कब्जे से कुल 50000 / रु नकद एवं एक मोबाइल फोन फोन एक अदद बैग के अन्दर 01 अदद एसीईआर कम्पनी का लैपटॉप व चार्जर बरामद होना।
3- मौ० कामिल पुत्र नाजिम खाँ उम्र 40 वर्ष, निवासी ला०न० 18 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा वर्ष के कब्जे से कुल 250000 रुपये नकद व एक अदद मोबाइल फोन बरामद होना।
4- विशाल गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी गली न० ७ रामपुर रोड हल्द्वानी के कब्जे से कुल 230000/ रु नकद एवं 02 मोबाइल फोन बरामद होना।
5- रोहित गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी हल्द्वानी नैनीताल के कब्जे से कुल 170000 / रु नकद एवं एक मोबाइल फोन बरामद होना।
कुल बरामदगी- अभियुक्त गणों के कब्जे से 15 लाख (15,01,640/-) रु नकदी, एक अदद लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, एक अदद कैलकुलेटर, 03 अदद रजिस्टर सट्टा हिसाब मय तीन अदद पैन व कुल 11 अदद मोबाइल फोन बरामद होना।
कार्यप्रणालीः-
अभियुक्तों द्वारा लोगों को ग्राहक बनाकर धनराशि लेकर मैचों में लिमिट बनाकर फिक्सिंग के माध्यम से ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनो प्रकार की सट्टेबाजी का कारोबार किया जा रहा था। इसके लिये सरगना मनोज ने मंगलपडाव स्थित अपने घर को जुआघर के रूप में उपयोग में लिया जा रहा था।
आपराधिक इतिहासः
सट्टा सरगना अभियुक्त मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली न० 9 हल्द्वानी जिला नैनीताल के विरुद्ध पूर्व में थाना बनभूलपुरा में 437/20, धारा-8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम
1-उ0नि0 दिनेश जोशी।
2-उ0नि0 संजीत राठौड़।
3-HC 162 ललित कुमार।
4-का0 232 चन्दन नेगी।
5-कानि0 65 सन्तोष विष्ट।
6- कानि० हितेन्द्र वर्मा।