उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- रोटरी क्लब द्वारा डोनेट की गई कुमाऊं की पहली ब्लड कलेक्शन वैन
रोटरी क्लब हल्द्वानी के द्वारा सामाजिक सरोकारों के प्रति उनके समर्पण की अदभुद मिसाल कायम करते हुए आज क्लब के द्वारा स्वर्गीय बाल किशन देवकी जोशी निस्वार्थ रक्त केंद्र हल्द्वानी को रक्त दान को सुगम बनाने के लिए एक ब्लड कलेक्शन वैन उपलब्ध करायी गयी। प्रॉजेक्ट कोर्डिनेटर रो श्रीष पाठक ने बताया की रोटरी फाउंडेशन की ग्लोबल ग्रांट(GG 2344206) के तहत 25 लाख की धनराशि से इस वैन व ब्लड डोनेशन के लिए जरूरी व्यवस्था को तैयार किया गया है, कुमाऊं मंडल में रोटरी क्लब की ओर से किया गया यह अपने आप में पहला योगदान है,
इस प्रोजेक्ट में रोटरी फाउंडेशन एवम रोटरी क्लब भक्तापुर काठमांडू नेपाल इस प्रोजेक्ट के इंटरनेशनल पार्टनर रहे। रक्त केंद्र का संचालन कर रहे प्रतिनिधियो तथा रोटरी क्लब हल्द्वानी के बीच इस संबंध में एक एमओ यू पर हस्ताक्षर करते हुए वैन की चाबी समिति को सौंपी गयी। रोटरी क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष सुनील जोशी ने इस अवसर पर उपस्थित तमाम लोगो का स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम को रोटरी हल्द्वानी के इतिहास में अभूतपूर्व उपलब्धि बताया और इस हेतु रोटरी से संबंधित तमाम सक्रिय सदस्यों के सहयोग व समर्पण की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया मास्टर ऑफ सेरेमनी आशीष दुम्का ने गणमान्य रोटरी सदस्यों से दीप प्रज्वलित कराया इसके बाद समारोह में आये सभी रोटरी के मेहमानों, सदस्यों व तमाम सामाजिक कार्यों को समर्पित लोगो जा स्वागत किया गया।स्वर्गीय बाल किशन देवकी जोशी निश्वार्थ जनसेवा समिति के प्रशासनिक प्रमुख प्रकाश मेहता ने उनकी समिति के सेवाकार्यों को और प्रभावी बनाने के लिये रोटरी क्लब द्वारा एक वैन दिए जाने और हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए समिति के द्वारा आगे किये जाने वाले समाजसेवा संबंधी रूपरेखा की जानकारी सबके समक्ष रखी। रोटेरियन पवन अग्रवाल ने क्लब के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि किस प्रकार यह सारी व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब हल्द्वानी तथा जनसेवा समिति के प्रतिनिधियों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद वैन की पूजा की गयी तथा उसका अनावरण करते हुए चाबी सौंपी गयी।
कार्यक्रम में स्वागत करते हुए क्लब के अध्यक्ष सुनील जोशी ने बताया की आज का दिन को रोटरी क्लब हल्द्वानी के लिए ऐतिहासिक और अति महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि आज के इस सुअवसर पर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अपने आत्मीय व आदरणीय मेहमानों का स्वागत करते हुए स्वयं में आह्लादित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि यह एक प्रयास है जिससे किसी के परिवार के लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट मुखर की जा सकेगी इसी प्रकार के प्रयासों में अपना योगदान देने को समर्पित ‘स्वर्गीय बाल किशन देवकी जोशी निस्वार्थ रक्त केंद्र’ को रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा अपनी ओर से सामुहिक योगदान के रूप में एक वैन उनके कार्यों में तेजी लाने के उदेश्य से तथा किसी जरूरतमंद के जीवन की कमजोर पड़ रही लौ को सहारा प्रदान करने के रूप में आज उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के अंत में क्लब के रो मनोज शाह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान रोटरी से जुड़े हुए तमाम कर्मठ सदस्य रो देवेन्द्र अग्रवाल, रो पवन अग्रवाल, रो राज मल्होत्रा, डा० प्रविंद्र कुमार रौतेला, मनोज शाह, आर पी सिंह,अनिल जोशी, रमेश शर्मा, श्रीष पाठक, बृज मोहन मेहता, डॉ बी सी पांडेय, एम सी डालाकोटी, , वी के लाहोटी, आर आर आर्या, वी के शर्मा, डॉ उपेंद्र ओली, देवेन्द्र अग्रवाल, गिरीश बिष्ट, विनोद गड़कोटी, गिरीश गुप्ता, डा० संजय जुयाल, विक्रम कार्की, अनिल कर्नाटक, पी एस पपोला, एस पी सिंह, ललित मोहन भट्ट, नवीन पांडे, मोहन रावत, कुबेर भुटियानी, कात्यायन रौतेला,उदय भट्ट, प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, देवभूमि व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा,
स्वर्गीय बाल किशन देवकी जोशी निस्वार्थ जनसेवा समिति के अध्यक्ष योगेश जोशी, समिति के प्रशासनिक प्रमुख प्रकाश मेहता तथा उससे जुड़े तमाम सदस्य आदि उपस्थित रहे ।