उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सुभाष नगर में स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर रवाना (वीडियो)

हल्द्वानी के सुभाष नगर इलाके में आज दोपहर स्वास्थ्य विभाग की एक अधूरी बिल्डिंग के पास आग लगने से हड़कंप मच गया। यह बिल्डिंग फिलहाल हैंडओवर नहीं हुई है और उसके पास खाली जमीन पर अचानक आग भड़क उठी। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें और धुआं उठता देखा, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जो आग के बढ़ते दायरे को लेकर चिंतित नजर आए।फायर ब्रिगेड की टीम तेजी से घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाली पड़ी जमीन पर अक्सर कचरा फेंका जाता है, जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी बड़े नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है।आग लगने की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।







