उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : मजदूर की झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक…
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बजूनियाहल्दू कठघरिया में आज सुबह एक मजदूर की झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है झोपडी मजदूर वेदपाल नाम के व्यक्ति की है जिसके सामने अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने इस घटना की जानकारी एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार समेत स्थानीय पटवारी को दी है नुकसान का आंकलन किया जाएगा उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी,फिलहाल ग्राम प्रधान मनीष आर्य अपने स्तर की मजदूर की सहायता में लगे हुए है।