उत्तराखण्ड
एनडीए में चौथा स्थान पाकर चैतन्य ने किया हल्द्वानी का नाम रोशन।
हल्द्वानी के पॉलीशीट के रहने वाले चैतन्य पांडे ने एनडीए की परीक्षा में देश में चौथा स्थान प्राप्त कर हल्द्वानी के साथ ही उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। चैतन्य पांडे के पिता संजय पांडे अधिवक्ता है, वही टॉप की खबर से बात करते हुए चैतन्य के पिता संजय पांडे ने कहा कि चेतन की प्रारंभिक शिक्षा निर्मला कान्वेंट काठगोदाम से हुई है, जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय इंडियन मिलट्री कॉलेज देहरादून से इंटर तक पढ़ाई की और अपने पहले प्रयास में ही चैतन्य का चयन एनडीए में हो गया है।
वह देश में चौथे स्थान पर आए हैं, चैतन्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने चाचा और ताऊ को दिया है। चेतन अपने चाचा और ताऊ से प्रेरित होकर सेना में जाना चाहते थे और देश की सेवा करना चाहते हैं।