उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, शरारती तत्वों की लापरवाही से भड़की आग (वीडियो)

हल्द्वानी: शहर के डहरिया क्षेत्र स्थित पार्वती बिहार में सोमवार सुबह टेंट हाउस में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एमके टेंट हाउस के मालिक महेश कबड़वाल ने बताया कि इस हादसे में करीब छह लाख रुपये मूल्य का टेंट सामग्री, एक मोटरसाइकिल और उनका पालतू कुत्ता जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग संभवतः पास में मौजूद शरारती तत्वों द्वारा जलाई गई आग के कारण लगी, जो कथित रूप से स्मैक का सेवन कर रहे थे और लापरवाही से जलती आग वहीं छोड़ गए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ी युवकों की आवाजाही आम बात हो गई है, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक टेंट हाउस का अधिकांश सामान राख हो चुका था। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।







