उत्तराखण्ड
दलालों ने यूक्रेन बॉर्डर पार करवाने की हड़पी मोटी रकम, देखिए हंगरी बॉर्डर पर एजेंटों की पोल खोलते छात्रों का वीडियो…
यूक्रेन में तनावपूर्ण माहौल के बीच कई भारतीय छात्र भारत वापसी कर रहे हैं, तो वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो यूक्रेन में अभी भी फंसे हुए हैं और उनको यूक्रेन से बॉर्डर पार करवाने के एवज में एजेंटों ने मोटी रकम हड़प ली है। बावजूद इसके उनको बीच मझधार में छोड़ दिया गया है, हल्द्वानी की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा टिम्सी मेहरा और उसके जैसे कई अन्य राज्यों के छात्र बॉर्डर पर फंसे हुए हैं, जिन्होंने अपना वीडियो जारी करते हुए बताया है कि किस तरीके से एजेंट ने दूतावास का हवाला देते हुए उनसे बॉर्डर पार करवाने के लिए रकम वसूली है।
लेकिन वह कब बॉर्डर पार कर पाएंगे इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, यूक्रेन में बर्फीली हवाएं चल रही है और उन सबको ऐसे ही बिना किसी की निगरानी में छोड़ दिया गया है। पर अब वह लोग कैसे यूक्रेन का बॉर्डर पार करके दूसरी जगह जाएंगे वह अभी किसी को पता नही, जहां से उनको भारत के लिए फ्लाइट मिल सकेगी, उन्होंने एक बार फिर से केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए सभी छात्रों को सुरक्षित भारत देश वापस लाने की अपील की है।
हम आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई छात्र जो कि यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए थे, यूक्रेन में हालात खराब होने के बाद अब अपने वतन को लौटना चाह रहे हैं, लेकिन एजेंटों की मनमानी और दूतावास का साथ न मिलने के चलते वह बीच मझधार मे फंस गए हैं।