उत्तराखण्ड
कोविड के मकड़जाल में फसा राज्य का पर्यटन, उभरने की रणनीति पर बोले सांसद अनिल बलूनी…
पर्यटन प्रदेश उत्तराखण्ड में कोविड-19 के चलते नैनीताल व मसूरी समेत तमाम पर्यटन स्थलों में पर्यटन व्यवसायियों को करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ हैं। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, ऐसे में पर्यटन व्यवसाय को दोबारा से पटरी में लाने के लिए राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने पहल शुरू कर दी है।
हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित अपने निजी आवास पर मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कोविड-19 के चलते नैनीताल व मसूरी सहित अन्य उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में इस बार पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से चौपट हो गया, जिसके चलते पर्यटन कारोबार से जुड़े तमाम छोटे-बड़े पर्यटन व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति खराब हैं। कई होटल व्यवसाइयों द्वारा बैंकों से लोन भी लिया है, जिनपर अब आर्थिक संकट मंडराने लगा है।
पर्यटन व्यवसाइयों की स्थिति में किस तरीके से सुधार लाया जा सके इसको लेकर काम किया जाएगा। अनिल बलूनी ने कहा कि फिलहाल पूरा देश कोविड-19 के बुरे दौर से गुजर रहा है, जिसको नियंत्रण में लाना सबसे पहली प्राथमिकता है। जैसे ही कोविड-19 का असर कम होगा, उसके बाद निश्चित तौर पर पर्यटन व्यवसाय को कैसे गति दी जा सके, इसको लेकर केंद्र और राज्य स्तर से बेहतर प्रयास किए जाएंगे, ताकि हमारे पर्यटन व्यवसाइयों को इसका लाभ मिल सके और एक बार फिर से उनके पर्यटन का व्यवसाय पटरी पर लौट सके।