उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- रैरा और प्राधिकरण के विरोध में किसानों का आंदोलन हुआ तेज, बुध पार्क पहुंचे सैकड़ो किसान
हल्द्वानी में आज रैरा एवं विकास प्राधिकरण के विरोध में सैकड़ो किसानों और जमीन से जुड़े व्यापारियों ने बुद्धा पार्क में रैरा एवं विकास प्राधिकरण के चल रही तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने विरोध की आवाज को आज बुलंद करने का काम किया, इस पूरे प्रदर्शन को लीड कर रहे ललित जोशी, संजय किलोरा ने अपनी बातों को मजबूती से रखते हुए कहा हल्द्वानी की भौगोलिक स्थिति कुछ अलग है, ऐसे में यहां पर रैरा एवं प्राधिकरण के लागू नही किया जा सकता, लेकिन प्रशासन अपनी मनमानी चला रहा है, जिसे यहाँ का किसान और जमीन से जुड़ा व्यवसायी नही मानेगा। वही प्रशासन और पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम प्रतितोष वर्मा, सीओ भूपेंद्र धौनी, सीओ लालकुआं संगीता,कोतवाल हरेन्द्र चौधरी,एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक,समेत बड़ी संख्या में चौकी और थानों के पुलिस मौजूद रही