उत्तराखण्ड
नकली महिला पुलिस बन झूठा आरोप लगाना पड़ा भारी, असली पुलिस ने कराया दर्ज मुकदमा…
झूठा आरोप लगाना कुछ इस तरह भारी पड़ गया कि पुलिस के सिपाही पर भाई-बहन ने रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगा दिया। मामले की पड़ताल के बाद पता चला कि आरोप ही झूठा था। फिर सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी का मामला है। चौकी में तैनात सिपाही संजीव कुमार के मुताबिक वह बीती रात नवाबी रोड क्षेत्र में गश्त पर थे। इस बीच रात्रि में हाथ में थैला लेकर आ रहे युवक को पूछताछ के लिए रोका गया तो वह अभद्रता पर उतारू हो गया। दीपक भट्ट नामक इस युवक ने पुलिस कर्मियों पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप भी लगा दिया और उसने अपनी बहन मेघा भट्ट को भी बुला लिया। मेघा भट्ट खुद को उत्तराखंड पुलिस में महिला सिपाही बताते हुए पुलिस कर्मियों से उलझ गई और उसने भी रिश्वत लेने का आरोप लगा दिया। इसकी सूचना सिपाहियों ने उच्चाधिकारियों को दी, मामले में सिपाही संजीव कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।