उत्तराखण्ड
भारतीय सेना का नकली जवान बन ऑनलाइन की ठगी, आरोपी गिरफ्तार…
इन दिनों साइबर ठगी के चंगुल में आम आदमी को शातिर ठगों द्वारा भारतीय सेना का जवान बताकर आसानी से ठगने का काम किया जाता है। क्योंकि भारतीय सेना के नाम कोई भी जल्द विश्वास कर लेता है, इसी का फायदा साइबर ठगों द्वारा उठाया जाता है।
भारतीय सेना के जवान की फ़ोटो का प्रयोग कर एक शातिर ठग ने हल्द्वानी निवासी शिवम को चूना लगाया, जिसने ठगी की सूचना पुलिस को दी, पुलिस द्वारा फिर मामले की जांच की गई, अजमेर, राजिस्थान का रहने वाला शातिर ठग को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें लगातार साइबर ठगो द्वारा आम जनता की गाढ़ी कमाई में हाथ फेरने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। पिछले कुछ समय से साइबर ठगो ने अपना जाल मजबूती से फैलाया है। पुलिस ने बताया आरोपी फेसबुक में भारतीय सेना की प्रोफाइल लगाकर वाहन बेचने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था। पकड़ा गया ठग रंजीत अजमेर का रहने वाला है, जिसने हल्द्वानी के शिवम नाम के व्यक्ति से जनवरी महीने मे 47हजार की ऑनलाइन ठगी की थी, पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए रंजीत को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस अब उससे गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में भी छानबीन कर रही है।