उत्तराखण्ड
युवती की फर्जी फेसबुक मैसेंजर आईडी बनाकर दोस्तों को भेजे अश्लील फोटो… ऐसे खुली बात।
उत्तराखंड में साइबर क्राइम जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में आम आदमी की कोई भी जानकारी सुरक्षित नहीं है। साइबर ठगों द्वारा दिन प्रतिदिन अलग अलग तरीके से ठगी को अंजाम दिया जाता है।
मामला देहरादून का है जहां साइबर ठग ने एक युवती की फर्जी फेसबुक मैसेंजर आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए, इसके बाद इन फोटो को पीड़िता के फेसबुक में जुड़े दोस्तों तक मैसेंजर के माध्यम से भेजने लगे, आरोपी ठग द्वारा उन्हें ब्लैकमेल कर रूपये मांगे गए, शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की युवती ने साइबर थाने में तहरीर दी, पीड़िता ने कहा कि वह काफी समय से फेसबुक आईडी चलाती है, पिछले दिनों उसके नाम से एक फर्जी आईडी बनाई गई, जिसके मैसेंजर से अश्लील फोटो भेज कर चैट की गई, बीते दिनों फर्जी आईडी बनाने वाले आरोपी का मैसेज आया कि वह सब फोटो उसके परिजनों को भेज देगा, इसके एवज में उसे रुपए चाहिए, युवती द्वारा लोगों के साथ कि गई ठगी की भनक लगते ही पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।