उत्तराखण्ड
फेसबुक आईडी हैक कर उड़ाए एक लाख, हरियाणा से किया गिरफ्तार…
साइबर क्राइम के चंगुल में यूं तो आम आदमी आसानी से फस जाता है, देश के कई राज्यों के साथ ही उत्तराखण्ड में तेजी से उभरता साइबर अपराध चिंता का विषय बनता जा रहा है। प्रदेश की बात करें तो यहां दो सौ से अधिक साइबर अपराधों के गम्भीर मामले लंबित चल रहें हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाया जा रहा मिशन ‘ई-सायबर सुरक्षा चक्र’ के तहत प्रदेश के सभी जिलों में लगभग डेढ़ सौ से अधिक साइबर क्राइम के मामलों अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई के लिए एसटीएफ के नेतृत्व में देश के अलग-अलग साइबर क्राइम के गढ़ो में अपराधियों की धरपकड़ और मामलों के खुलासे लिए टीमें रवाना हो चुकी हैं।
वही फेसबुक आईडी हैक कर एक लाख रुपये निकालने वाले आरोपी को थाना कर्णप्रयाग पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। कर्णप्रयाग निवासी भगवती प्रसाद थपलियाल के बैंक अकाउंट से एक लाख रुपये की रकम निकाल दी, रकम धोखे से हरियाणा के पलवल निवासी जाकिर हुसैन द्वारा निकाली गई थी, कर्णप्रयाग थाना पुलिस द्वारा आरोपी जाकिर हुसैन को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अब जाकिर का आपराधिक इतिहास खगाला जा रहा है, कि उसके द्वारा अब कितने लोगों को साइबर क्राइम कर चूना लगाया गया है।