उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आईटीआई से हटाया अतिक्रमण
हल्द्वानी शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कदम उठाया है। देर शाम नगर आयुक्त परितोष वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान आईटीआई क्षेत्र के पास सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया। वहीं कार्यशाला के पास सड़क किनारे लगाए गए फड़-ठेले भी हटाए गए।
नगर आयुक्त परितोष वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं। आईटीआई क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है, जिसके चलते अतिक्रमण हटाना आवश्यक था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।





