उत्तराखण्ड
हरिद्वार: बहादराबाद बाजार में दिनदहाड़े हाथी ने मचाया उत्पात, आटा खाकर हुआ फरार (वीडियो)

हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में जंगली हाथियों का आबादी क्षेत्र में घुसना अब आम होता जा रहा है। ताजा मामला सोमवार दोपहर का है, जब एक जंगली हाथी अचानक बहादराबाद बाजार में पहुंच गया और एक दुकान में रखी आटे की बोरी को उठा ले गया। बाजार में मौजूद लोगों के सामने ही हाथी ने सड़क पर खड़े होकर आराम से आटा खाया और फिर जंगल की ओर लौट गया। इस पूरी घटना का वीडियो एक स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बाजार में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
आपको बता दें कि हरिद्वार का बड़ा हिस्सा जंगल से सटा हुआ है और राजाजी टाइगर रिजर्व भी पास ही स्थित है। ऐसे में जंगली जानवरों का भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में आना कोई नई बात नहीं है। लेकिन वन विभाग इन्हें रोकने में अब तक नाकाम साबित हो रहा है। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों में वन विभाग की लापरवाही को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। लोगों ने मांग की है कि बाजार क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं और हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।







