उत्तराखण्ड
रुद्रपुर- चेकिंग के दौरान विवादित दरोगा ने युवक को पीटा, वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में वाहन चेकिंग के दौरान आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल ने एक सिख युवक से अभद्रता कर दी है। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही बबाल हो गया। व्यापारियों और सिख समाज के लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर धरना लेकर आरोपी दरोगा के खिलाफ सस्पेंड की कार्यवाही की मांग की… इधर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल को लाइन हाजिर कर दिया है।
सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रही वीडियो बुधवार शाम की बताई जा रही है जिसमे रुद्रपुर की आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल कुछ पुलिस कर्मियों के साथ काशीपुर बाई पास रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आये और बाइक रोकने को लेकर दरोगा से सिख युवक की नोकझोक हो गई, आरोप है की दरोगा ने युवक को थपड़ मार दिया… और उन्होंने सिख युवक से अमर्यादित व्यवहार भी किया। घटना की वीडियो युवक के साथ बाइक पर जा रहे युवक ने बना कर सोशल मीडिया मे वायरल कर दी.. इस वीडियो के वायरल होते ही व्यापारियों में नाराजगी पैदा हो गई थी।
आज व्यापारियों और सिख समुदाय के लोगो ने आदर्श कालोनी चौक और रुद्रपुर कोतवाली पहुंचकर धरना देकर चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। वही सिख समाज के कुछ लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात की और पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने और आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल को लाइन हाजिर कर दिया। और पूरे मामले में विभागीय जांच के निर्देश दिए है,पर्व में भी दरोगा संदीप विवादो में रह चुके है