उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : नगर निगम चुनाव के बीच यहां प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ा अवैध अतिक्रमण…
हल्द्वानी : हल्द्वानी में सोमवार को प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने काठगोदाम में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया। प्रशासन सोमवार को पूरी टीम लेकर काठगोदाम पहुंचा इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक पक्के भावनो को जेसीबी से गिरा दिया।सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि शहर में चौराहे वह सड़क चौड़ीकरण कार्य विगत 6 माह से किया जा रहा है इसी तर्ज पर अतिक्रमण कार्यों को पूर्व में अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अतिक्रमण न हटने पर आज प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाकर 20 जनवरी तक लोग निर्माण विभाग को सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं जिससे कि राष्ट्रीय खेलों में आवागमन की सुविधा निर्वाद रूप से हो सके।
![Ad](https://topkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-NeelkanthSolar.jpeg)
![Ad](https://topkikhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-MachanRestaurant.jpeg)
![](https://topkikhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/TopKiKhabar_logo.png)