कुमाऊँ
बारिश के चलते रकसिया नाले ने दिखाया रौद्र रूप, भू-कटाव से हुई कई सड़के क्षतिग्रस्त…
हल्द्वानी में रकसिया नाले के उफान में आने के चलते छडायल गांव की तरफ जाने वाली सड़क का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है, सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते रकसिया नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया था।
जिसने छडायल की सड़क को अपनी जद में ले लिया और उसका आधा हिस्सा रक्त से नाला में समा गया, यह सड़क इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य का आवास इसी सड़क के कुछ दूरी पर है, पर अक्सर प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य इस सड़क से आना-जाना करते हैं।
इससे पूर्व भी कई बार रकसिया नाले से छडायल के लोगों को काफी नुकसान हुआ है, नाले का पानी लोगो के खेतों में घुस जाता है। जिनसे उनके फसल भी बर्बाद हो जाते हैं, लेकिन इस बार रकसिया नाले ने सड़क को क्षतिग्रस्त किया है, एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा कि सड़क के टूटने की जानकारी उनके संज्ञान में है।
विभागीय अधिकारी के साथ बातचीत करके सड़क को ठीक करने का काम किया जाएगा। प्रशासन की टीम रकसिया नाले का स्थलीय निरीक्षण कर चुकी है, और जल्द से जल्द सड़क को ठीक कर दिया जाएगा ताकि आवागमन सुचारू हो सके।