उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- 38वें राष्ट्रीय खेल के चलते नगर आयुक्त ऋचा सिंह के प्रयासों से शहर को स्वच्छ और कुमाऊंनी संस्कृति में सजाने की पहल

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयासों की सराहना की जा रही है। मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि नगर निगम की सभी किराए की दुकानों को कुमाऊनी संस्कृति के अनुरूप सजाने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत दुकानों में कुमाऊं की पारंपरिक एपड़ संस्कृति को प्रदर्शित किया जा रहा है।
यह पहल न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ाएगी, बल्कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान आने वाले खिलाड़ियों, मेहमानों और पर्यटकों को कुमाऊं की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराने का एक शानदार माध्यम भी बनेगी। नगर निगम की टीम शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के लिए पूरी लगन से कार्य कर रही है। यह प्रयास कुमाऊं की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा।







