उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के प्रयासों से चंबल पुल पर लगा CCTV, कूड़ा फेंकने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाई
हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी ने नगर की स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के निर्देश पर चंबल पुल क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर दिया गया है। यह कदम उन लोगों के विरुद्ध है, जो बार-बार सफाई के बावजूद अपने वाहनों से बड़ी मात्रा में कूड़ा फेंक कर क्षेत्र को गंदा कर रहे थे। साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर भी अहम निर्णय है।
नगर आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यदि कोई व्यक्ति कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम द्वारा जुर्माना व अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि भविष्य में शहर के अन्य ऐसे स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जहां नियमित रूप से कूड़ा डाला जाता है। उन्होंने कहा कि कैमरों की मदद से न सिर्फ सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि महिला सुरक्षा को भी और अधिक मजबूत किया जा सकेगा।
नगर निगम की यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगी, महिला सुरक्षा को लेकर सार्वजनिक स्थलों की निगरानी व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगी।













