उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कुमाऊं में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कमिश्नर दीपक रावत ने दिए बसों की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश
हल्द्वानी में कुमाऊं आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने उत्तराखंड परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि काठगोदाम और टनकपुर के क्षेत्रों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। शादी के मौसम में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है, जिसके कारण मार्गों में बसों की कमी होने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।आयुक्त रावत ने यह भी कहा कि बसों की कमी के कारण ओवरलोडिंग की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने स्तर पर इस स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन मार्गों पर, जहां यात्रियों की संख्या में संभावित बढ़ोतरी है और बसों की कमी हो सकती है, वहां बसों की संख्या बढ़ाने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया गया है।