उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- होली के चलते शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर RTO की नज़र, चलाया सख्त चेकिंग अभियान, हुई यह कार्रवाई
हल्द्वानी: होली पर्व के दौरान सड़क हादसों को रोकने के लिए आरटीओ विभाग ने सख्त अभियान चलाया। आरटीओ संदीप सैनी के निर्देश पर हल्द्वानी और रामनगर समेत कई इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 100 से अधिक दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों की एल्कोमीटर से जांच की गई। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कई लोग पकड़े गए, जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि होली के दौरान लोग नशे में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं, जिससे सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि होली के रंगों के साथ जिम्मेदारी का भी रंग अपनाएं और नशे में वाहन चलाने से बचें, ताकि सुरक्षित और खुशहाल होली का आनंद लिया जा सके।


