कुमाऊँ
डॉक्टर साहिबा को विदेश में दिखाये नौकरी के सपने, लगा दिया 11 लाख का चूना
ठगी के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे है। ठग हर बार ठगी के नये तरीके निकाल रहे है। विगत दिवस ही सुशीला तिवारी के एक कर्मचारी को ठगों ने अपने जाल में फंसाने के बाद अब खटीमा में ठगी का एक और मामला सामने आया है। जहां एक डॉक्टर से विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपए चूना लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भूड निवासी डाक्टर गरिमा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर नगर निवासी एक व्यक्ति ने झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने अलग-अलग किस्तों से उसके बताए गए एप में 11 लाख रुपए डाल दिए। अब वह न तो पैसे लौटाने को तैयार है न ही उन्हें विदेश में नौकरी पर भेज रहा है।
डॉक्टर की तहरीी पर इस पुलिस ने खटीमा निवासी कुणाल सक्सेना के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।